रामनगर में विधायक प्रदीप बत्रा ने किया रामलीला महोत्सव का भव्य शुभारंभ, रामलीला हमारी सांस्कृतिक धरोहर है: विधायक प्रदीप बत्रा

रुड़की । रुड़की रामनगर में ऐतिहासिक रामलीला ग्राउंड में श्री सनातन धर्म सभा (रजि.) द्वारा आयोजित भव्य रामलीला महोत्सव का शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम के उद्घाटन के पश्चात विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि—

“रामलीला हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर है। यह केवल एक नाट्य प्रस्तुति नहीं, बल्कि मर्यादा, सत्य और धर्म के जीवन मूल्यों का संदेश देने वाला भव्य आयोजन है। इससे हमारी युवा पीढ़ी अपनी जड़ों से जुड़ती है और समाज में नैतिकता व आस्था को बल मिलता है।”

उन्होंने समिति के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए इस आयोजन की भव्य सफलता की शुभकामनाएँ दीं। साथ ही, उन्होंने उपस्थित समस्त रामनगर वासियों और श्रद्धालुओं का भी हृदय से आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर ममतेश शर्मा,राम अग्रवाल भी मौजूद रहे।

रामलीला महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर नगर में धार्मिक उल्लास और उत्सव का माहौल छा गया। जय श्रीराम के जयकारों से संपूर्ण रामलीला मैदान गूंज उठा।

इस दौरान बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, व्यापारी वर्ग, महिलाएँ, युवा और बच्चे मौजूद रहे। सभी ने रामलीला मंचन का आनंद लिया और भगवान श्रीराम के जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेने का संकल्प व्यक्त किया।

रामनगर की यह रामलीला न केवल क्षेत्र की पहचान है बल्कि पूरे प्रदेश में अपने धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के लिए जानी जाती है।