रुड़की:सेवा भारती,बजरंग दल,पंचशील मंदिर द्वारा भंडारे का आयोजन,भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री अजय कुमार,विधायक प्रदीप बत्रा ने शिव भक्तों की सेवा की।

रुड़की।  सेवा भारती,पंचशील मंदिर एवं बजरंग दल के तत्वावधान में कांवड़ सेवा भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री अजय कुमार, नगर विधायक प्रदीप बत्रा एवं भाजपा जिलाध्यक्ष मधु सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

सेवा भंडारे में शिवभक्तों के लिए भोजन, जलपान एवं चिकित्सा की नि:शुल्क व्यवस्था की गई। आयोजकों ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों की सेवा करना पुण्य का कार्य है। उपस्थित अतिथियों ने शिवभक्तों को प्रसाद वितरित कर सेवा कार्य में सहयोग किया।

इस दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं श्रद्धालुओं की भी भारी भागीदारी रही।

सेवा भारती और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भंडारे की व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित बनाने के लिए दिन-रात जुटकर तैयारी की। भंडारे में दूर-दूर से आ रहे कांवड़ियों को ठंडे पेयजल, शीतल पेय, फल एवं भोजन वितरित किया गया। कांवड़ यात्रा मार्ग पर लगाए गए इस भंडारे से हजारों शिवभक्त लाभान्वित हुए।

प्रदेश संगठन महामंत्री अजय कुमार ने कहा कि कांवड़ यात्रा सनातन संस्कृति और आस्था का अद्भुत संगम है, जिसमें हर नागरिक को सेवा भाव से जुड़ना चाहिए। विधायक प्रदीप बत्रा ने आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से सामाजिक एकता और भाईचारे को बल मिलता है। भाजपा जिलाध्यक्ष मधु सिंह ने कहा कि सेवा ही संगठन का मूल मंत्र है और कांवड़ सेवा इसका सर्वोत्तम उदाहरण है।

भंडारे के दौरान व्यवस्थाओं को संभालने में युवाओं की सक्रिय भागीदारी देखी गई। इस अवसर पर कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी भी उपस्थित रहे और उन्होंने शिवभक्तों की सेवा में बढ़-चढ़कर योगदान दिया। आयोजकों ने बताया कि भंडारा यात्रा समाप्ति तक अनवरत जारी रहेगा।