शिव शक्ति सेवा मंडल,विप्र फाउंडेशन द्वारा विशाल कांवड़ सेवा भंडारा का आयोजन,विधायक प्रदीप बत्रा ने शिव भक्तों को प्रसाद वितरित किया

रुड़की। विप्र फाउंडेशन रुड़की शाखा और शिव शक्ति सेवा मंडल द्वारा कांवड़ यात्रा के दौरान भोलेनाथ के भक्तों की सेवा हेतु रुड़की में भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे का शुभारंभ नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया। इस अवसर पर विधायक ने स्वयं कांवड़ियों को प्रसाद वितरित कर उनकी यात्रा की सफलता की कामना की।

विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि कांवड़ यात्रा में लाखों शिव भक्त आते हैं और ऐसे आयोजनों से सेवा का संदेश जाता है। उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के सेवा कार्यों से समाज में भाईचारा और समर्पण की भावना मजबूत होती है।

भंडारे में बड़ी संख्या मे विप्र फाउंडेशन और शिव शक्ति सेवा समिति के कार्यकर्ता वॉलंटियर्स  एवं स्थानीय श्रद्धालु उपस्थित रहे। आयोजकों ने बताया कि भंडारा यात्रा अवधि तक निःशुल्क चलेगा और हर श्रद्धालु को भोजन, जल एवं विश्राम की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।