
रूड़की। रुड़की विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य लगातार जारी है यह जानकारी देते हुए विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया कि रुड़की के प्रीत विहार मंे सेक्टर रोड़ पर नाले का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसका निरीक्षण आज विधायक बत्राद्वारा किया गया। निरीक्षण के मौके पर अधिकारियांे को गुणवत्ता पर विषेष ध्यान देने को कहा।
प्रीत विहार सेक्टर रोड़ पर नाले बनने से यहां के स्थानीय निवासियांे को लाभ होगा। यहां के निवासियांे की ने विधायक बत्रा को अवगत कराया था कि यहां पर भारी संख्या मंे पानी का जमाव हो रहा था तथा गंदगी व्याप्त थी। नाला बनने से पानी की निकासी हो जायेगी तथा लोगों को राहत मिलेगी। निरीक्षण के दौरान विधायक बत्रा द्वारा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देष दिये। इस अवसर पर पार्षद अंकित चैधरी, हेमलता बिष्ट, ए.ई नवीन कौषिक, जेई अतुल राणा, प्रदीप नेगी आदि मौजूद रहे।
