आदर्श नगर देवभूमि सोसाइटी द्वारा डिजिटल रामलीला का हुआ आयोजन, विधायक प्रदीप बत्रा हुए सम्मिलित

रुड़की। आदर्श नगर देवभूमि सोसाइटी में डिजिटल रामलीला का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विधायक प्रदीप बत्रा विशेष रूप से सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने प्रभु श्रीरामचंद्र जी की आराधना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि रामलीला मात्र एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा और जीवन मूल्यों का दर्पण है। यह हमें सदैव सत्य, धर्म और मर्यादा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज को एकजुट करने और आपसी भाईचारे को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं।

बत्रा ने यह भी कहा कि आदर्श नगर देवभूमि सोसाइटी द्वारा किया गया यह आयोजन समाज में नई सोच और तकनीक के साथ परंपराओं को जोड़ने का उदाहरण है। उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए क्षेत्रवासियों को रामलीला महोत्सव की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर पार्षद सचिन कश्यप,नवनीत शर्मा,जेपी शर्मा,गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में देवतुल्य नगरवासी उपस्थित रहे। रामभक्ति से ओत-प्रोत वातावरण में जय श्रीराम के उद्घोष गूंजते रहे।