स्वच्छता ही सेवा: रुड़की में स्वच्छोत्सव, सफाई अभियान और वृक्षारोपण से दिया स्वच्छता का संदेश,विधायक प्रदीप बत्रा हुए शामिल

रुड़की। छावनी परिषद रुड़की में स्वच्छोत्सव – स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रदीप बत्रा ने शिरकत की और जनता को स्वच्छता का संदेश दिया।

इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेठ, छावनी परिषद रुड़की के मुख्य अधिशासी अधिकारी दिग्विजय सिंह चौहान, पूर्व उपाध्यक्ष दीपक अरोड़ा, पूर्व सभासद विपिन कुमार, अजय त्यागी, सौरभ गुलाटी, प्रशांत जोशी, निलेश, राकेश, तपिंदर समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान सफाई अभियान चलाया गया और लोगों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही वृक्षारोपण किया गया, ताकि स्वच्छ और हरित पर्यावरण का संदेश समाज तक पहुंच सके।

विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को जीवनशैली का हिस्सा बनाना ही सच्ची सेवा है। उन्होंने जनता से अपील की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को जन-आंदोलन बनाकर इसमें सभी अपना योगदान दें।