मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में जीएसटी संशोधन पर वर्चुअल बैठक, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा हुए शामिल

रुड़की। जीएसटी की दरों में संशोधन उपरांत व्यापारी वर्ग की महत्वपूर्ण मांगों और आमजन को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से दिनांक 22 सितम्बर 2025 से 29 सितम्बर 2025 तक चलाए जाने वाले विशेष अभियान को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में दिनांक 21 सितम्बर 2025 (रविवार) को प्रातः 11 बजे एक वर्चुअल बैठक आयोजित की गई।

बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि जीएसटी दरों में किए गए संशोधन से व्यापारी वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस संशोधन और इसके फायदे की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के लिए एक प्रभावी अभियान चलाना अत्यंत आवश्यक है।

इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें आमजन एवं दुकानदारों को स्वदेशी वस्तुओं के अधिकतम उपयोग एवं बिक्री हेतु प्रेरित करने पर भी बल दिया गया।

इस अवसर पर रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने भी बैठक में प्रतिभाग किया और जीएसटी दरों से जुड़े प्रस्तावित अभियान को सफल बनाने हेतु अपने विचार साझा किए।

???? विधायक बत्रा ने कहा कि यह कदम न केवल व्यापारियों के लिए लाभकारी होगा बल्कि आम उपभोक्ताओं और देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेगा।