
रुड़की। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर रुड़की जिला चिकित्सालय में मेगा मेडिकल कैंप व रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य जांच, परामर्श और चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया, वहीं बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान कर समाज सेवा की मिसाल पेश की।
कार्यक्रम की शुरुआत भूतपूर्व शिक्षा मंत्री श्री जगदीश नारायण सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई। इसके पश्चात उपस्थित जनसमूह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रेरणादायक विचारों को लाइव सुना, जिससे माहौल ऊर्जा और उत्साह से भर गया।
यह आयोजन प्रधानमंत्री जी की “सेवा ही संगठन” की भावना और जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता का प्रत्यक्ष उदाहरण रहा।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश गिरी, जिला प्रभारी दान सिंह रावत, भाजपा रुड़की जिलाध्यक्ष मधु सिंह, राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी, नगर महापौर अनीता लालित अग्रवाल सहित भाजपा जिला व मंडल के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।