
रुड़की। मेदांता नोएडा एवं एसोसिएशन ऑफ एलायंस क्लब इंटरनेशनल, एलायंस क्लब रुड़की डिस्ट.179 एन के संयुक्त तत्वावधान में एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन सोमवार को जैन धर्मशाला, रेलवे रोड रुड़की में किया गया। शिविर का शुभारंभ नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि समाज के सभी वर्गों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाना हम सबका दायित्व है। ऐसे निःशुल्क शिविरों के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को बड़ी राहत मिलती है। उन्होंने आयोजन समिति और मेदांता अस्पताल की टीम की सराहना की।
शिविर में बी.पी., शुगर, ई.सी.जी., बी.एम.डी., पी.एफ.टी. जैसी जांचें निःशुल्क की गईं। साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों ने हृदय व हड्डी रोग संबंधी परामर्श भी दिया। बड़ी संख्या में लोगों ने शिविर का लाभ उठाया।
शिविर के सफल संचालन में एलायंस क्लब रुड़की की टीम सक्रिय रही। इस दौरान एलायंस क्लब पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
शिविर संयोजक टीम में शामिल रहे: एलायंस अरविंद कुमार गुप्ता – PID,एलायंस अनीता गुप्ता – VDG1,एलायंस प्रदीप गुप्ता – DCS,एलायंस अनूप कक्कड़ – DCPRO,एलायंस वाई.के. गुप्ता – DCT,एलायंस हरीश गर्ग – जिला अध्यक्ष,एलायंस डॉ. योगेश सिंगल – अध्यक्ष,एलायंस नरेंद्र आहूजा – मुख्य संयोजक,एलायंस योगेश गोयल – सचिव,एलायंस रजित गोयल – कोषाध्यक्ष