
रुड़की। रुड़की में आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला, जहां जाहरवीर गोगा जी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं स्थापना समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। समारोह के आयोजक पार्षद नगर निगम मनोज वाल्मीकि (बोलर) रहे। इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कार्यक्रम में शिरकत कर श्रद्धालुओं के साथ गोगा जी महाराज के चरणों में नमन किया।
पूरे आयोजन के दौरान भक्तिमय भजन-कीर्तन और गोगा जी के जयकारों से माहौल गूंज उठा। बड़ी संख्या में श्रद्धालु कार्यक्रम में शामिल हुए और गोगा जी महाराज से सुख-समृद्धि व मंगल की कामना की।