
रुड़की।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम बड़े उत्साह और देशभक्ति के माहौल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने ध्वजारोहण के बाद सभी उपस्थित उद्यमियों और अतिथियों ने राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की। कार्यक्रम में सम्मानित उद्यमियों को सम्मानित भी किया गया, जिससे उद्योग जगत में योगदान देने वालों का हौसला बढ़ा। इस अवसर पर रवि प्रकाश, मौ. मुकीम, मुकुल गर्ग, विजय समेत क्षेत्र के सभी उद्यमी एकजुट होकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को नमन किया।