विधायक प्रदीप बत्रा ने खाटू श्याम मंदिर में शिव पुराण कथा में लिया सहभाग,कहा धार्मिक आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा और सांस्कृतिक मूल्यों की स्थापना होती है

रुड़की। नगर विधायक प्रदीप बत्रा सुभाष नगर पीपल वाली गली स्थित खाटू श्याम मंदिर में आयोजित शिव पुराण कथा में सम्मिलित हुए। इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और कथा श्रवण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।

विधायक बत्रा ने भगवान शिव की आराधना करते हुए प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं कल्याण की कामना की। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा और सांस्कृतिक मूल्यों की स्थापना होती है। इस दौरान आयोजकों ने विधायक का स्वागत कर आभार जताया।

यह धार्मिक अनुष्ठान कई दिनों से चल रहा है, जिसमें श्रद्धालु प्रतिदिन बड़ी संख्या में पहुँच रहे हैं। कथा वाचक ने भगवान शिव के जीवन, उनकी लीलाओं और पार्वती विवाह सहित अन्य प्रसंगों का भावपूर्ण वर्णन किया, जिसे सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।

विधायक प्रदीप बत्रा ने आयोजक पंडित जगदीश पैन्यूली जी को इस पुण्य कार्य के लिए बधाई दी और कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज को धार्मिक एवं सांस्कृतिक रूप से जोड़ने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि शिव पुराण जैसे ग्रंथों का श्रवण जीवन में आस्था, संयम और श्रद्धा की भावना को जागृत करता है।

कार्यक्रम में मंदिर समिति के पदाधिकारियों सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अंत में सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।