विधायक प्रदीप बत्रा,समाज सेविका मनीषा बत्रा ने श्रावण मास शिवरात्रि पर विभिन्न भंडारों में की शिरकत, श्रद्धालुओं को बांटा प्रसाद

रुड़की। श्रावण मास शिवरात्रि के पावन अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने अपनी धर्मपत्नी समाजसेविका मनीषा बत्रा के साथ शहर में आयोजित विभिन्न भंडारों में पहुंचकर श्रद्धालुओं की सेवा की। विधायक बत्रा ने शिव भक्तों को प्रसाद वितरित कर उनके सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि श्रावण मास शिवरात्रि भगवान शिव को समर्पित अत्यंत पावन पर्व है और ऐसे अवसर पर भंडारों के माध्यम से सेवा करना परम पुण्य का कार्य है।आपको बता दें शिवरात्रि के पर्व पर समर्पण जनकल्याण संगठन,शिव मंदिर सेवा समिति,ओम सेवा समिति द्वारा भंडारे का आयोजन कराया गया।

विधायक बत्रा ने भंडारा आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि शिव भक्तों की सेवा में हर व्यक्ति को भागीदार बनना चाहिए। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भी विधायक का आभार जताया। भंडारों में बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया और भोलेनाथ के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा।

इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों और भक्तों ने विधायक बत्रा का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। भंडारों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े और प्रसाद पाकर उन्होंने शिवरात्रि पर्व की महिमा को अनुभव किया। आयोजकों ने विधायक बत्रा को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए और उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।