मेन बाज़ार में पीने के पानी के लिए लगने जा रहा वॉटरकूलर। नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने जगह का किया निरीक्षण,बोले व्यापारियों व लोगों को मिलेगा लाभ।

रूड़की।आज मेन बाज़ार में दुकानदारों,राहगीरों के लिए एक अच्छी खबर आयी जब नगर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा दोपहर में आज वहाँ निरीक्षण के लिए आए और बताया की कल से एक वॉटरकूलर लगने जा रहा है। आपको बता दें की मेन बाज़ार व्यापार मंडल के पधाकारियों द्वारा नगर विधायक प्रदीप बत्रा के नाम कुछ दिन पहले एक ज्ञापन दिया गया था जिसमें एक माँग ये भी थी की मेन बाज़ार में एक पानी पीने के लिए वॉटरकूलर लगवाया जाए जिसे मंज़ूर करते हुए विधायक बत्रा विधायक निधी द्वारा कल से उसका निर्माण कार्य शुरू करवाने जा रहे हैं। इसके लिए आज उन्होंने मेन बाज़ार के व्यापारियों के साथ जगह का निरीक्षण किया और कल से ही काम शुरू करने के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर मेन बाज़ार व्यापार मंडल चेयरमैन सतपाल अरोड़ा,अध्यक्ष प्रभजोत सिंह नामधारी,महामंत्री आशीष सेठी,कोषाध्यक्ष लखबिर सिंह,उपाध्यक्ष आशीष अरोड़ा,संगठन मंत्री मनप्रीत सिंह,संयुक्त सचिव संप्रीत सिंह,सह-सचिव मोहित ओबेरोय,मीडिया प्रभारी सचिन आनंद,अंकित कालरा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *