
रूड़की।जामुन रोड नीलम टॉकीज़ के समीप जो की दुर्घटना का कारण बनी हुई थी पे आज तारकोल के द्वारा सड़क निर्माण के साथ साथ ठीक करायी गयी। पिछले काफ़ी समय से वहाँ पर दुर्घटनाओं की घटनायें सामने आ रहीं थी जिसको दुरुस्त कराना बेहद ज़रूरी हो गया था।नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने उक्त पुलिया के सुदृढीकरण हेतु लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया था जिसके फल स्वरूप आज उक्त पुलिया की मरम्मत की जा रही है।पास में स्कूल होने के कारण पुलिया पर आने जाने वाले लोग विशेषकर छात्र छात्राओं को बेहद राहत मिलेगी। इसी के साथ साथ नगर विधायक बत्रा ने कोरोना महामारी में सभी को सुरक्षित रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि इस महामारी से हम सबको मिलके लड़ना है। हम सुरक्षित रहेंगे तभी दूसरे को सुरक्षित रख पाएँगे।