
रूड़की।नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने आज कोरोना वाइरस जैसी महामारी के चलते ग़रीब और ज़रूरतमंद लोगों को आटा,दाल,खाने के पैकेट,तेल समेत ज़रूरत की सामग्री इत्यादि बाँटी तथा लोगों से सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि लाक्डाउन का सभी पालन करें यह हमारी भलाई के लिए ही है। उन्होंने कहा कि अगर कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को हमको हराना है तो हम सभी का धर्म है की हम सरकार के दिशा निर्देश का पालन करें। विधायक बत्रा ने राहगीरों को भरपेट भोजन,आटा,मास्क,सनिटीजेर,तथा सभी ज़रूरत का समान बाँट कर जो पुण्य का कार्य किया है उसकी सभी ओर सराहना हो रही है। वहीं उन्होंने कहा की उन्होंने सभी अधिकारियों तथा सफ़ाई कर्मचारियों को निर्देशित किया है की पूरे क्षेत्र में स्वछता का काम जारी रखा जाए और साफ़ सफ़ाई का विशेष ध्यान रखा जाए।