रूड़की।रुड़की में कोरोना वायरस के बढ़ रहे प्रकोप को देखते हुए रुड़की के सरकारी हॉस्पिटल में जाकर व्यवस्थाओं का नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने निरीक्षण कर जायजा लिया। साथ ही विधायक प्रदीप बत्रा ने सभी को सख़्त हिदायत दी कि मा० मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के निर्देशों के अनुपालन में किसी भी तरह की कोई क़ोताहि न बरती जाए और हॉस्पिटल में चल रही तैयारियों की भी जानकारी रुड़की सिविल हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ संजय कंसल से जानकारी ली।
विधायक प्रदीप बत्रा ने आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण सीएमएस डॉ संजय कंसल के साथ किया। उन्होंने कहा कि आइसोलेशन वार्ड में किसी प्रकार की कोई खामी नहीं होनी चाहिए।
सभी चिकित्सकों को पीपीई किट उपलब्ध कराने की बात कही। विधायक प्रदीप बत्रा ने जनता से अपील की कि जनता भयभीत ना हो और इस बीमारी से निपटने के लिए सावधानी बरतें । उन्होंने कहा अपने घर में ही सुरक्षित रहें बाजार में नकली सैनिटाइजर बिना अल्कोहल वाले आ रहे हैं उसके लिए भी आपाधापी ना करें।