रूड़की।राजकीय प्राथमिक विद्यालय न०15 में गेब्रीयल अल्युमिनायी एसोसीएशन की ओर से स्वछ पयजल सुविधा के लिए नलको का निर्माण कार्य कराया गया।एसोसीएशन के सभी सदस्यों ने सभी स्कूल में बच्चों को मिठाई खिलाकर ख़ुशी बाँटी।
इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा की भौतिक अस्तित्व के साथ ही सभ्य और गरिमामय जीवन के लिए भी जल और स्वच्छता मौलिक अधिकार है। पानी का अभाव का अर्थ गरीबी है और गरीबी का मतलब जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं को हासिल करने की क्षमता और गरिमामय जीवन का अभाव है. इसमें सफाई भी शामिल है.
इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा,राम अग्रवाल,पंकज प्रकाश,गगन आहूजा,विद्यालय के प्रधानाचार्य,अध्यापकगण,सभी विद्यार्थी मौजूद रहे।