
रूड़की। मेथोडिस्ट गर्ल्स पी.जी कॉलेज में नवोदित लोगों का स्वागत करने के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। नगर विधायक प्रदीप बत्रा व समाजसेविका मनीषा बत्रा ने सभी छात्राओं की उज्ज्वल भविष्य के लिए दी शुभकामनाए।
उन्होंने कहा कि कोई भी शैक्षिक संस्थान छात्रों को केवल शिक्षा ही नहीं बल्कि एक अच्छा इंसान बनाने और एक सफल पेशेवर बनाने पर केंद्रित करता है। उन्होंने सभी छात्राओं को शुभकामनाए देते हुए कहा की सभी स्टूडेंट्स सभी परीक्षाओं में सफल रहें और मुझे पूरा यकीन है कि सभी वर्तमान छात्र भी सफलता की चोटी तक पहुंचेगें।
कॉलेज की प्रधानाचार्य ने कहा की मैं सभी नए विद्यार्थियों का अपने कॉलेज में दिल से स्वागत करती हूं और यह सुनिश्चित करती हूं कि हम आपको सर्वोत्तम संभव शिक्षण संसाधनों, व्यावहारिक अनुभव और प्रशिक्षण विधियों से लैस करने में हर संभव प्रयास करेंगे ताकि आप इस चुनौतीपूर्ण संसार में अपने जीवन और कैरियर को आकार दे सकें।