देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सार्वजनिक ध्वजारोहण का कार्यक्रम बीटी गंज रुड़की में किया|नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने को बताया दूसरी आज़ादी।

रूड़की।देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सार्वजनिक ध्वजारोहण का कार्यक्रम बीटी गंज रुड़की में किया सार्वजनिक ध्वजारोहण।सामाजिक समरसता के प्रतीक स्वतंत्रतादिवस का यह अवसर हमें स्वतंत्रता सेनानियों व संविधान निर्माताओं की याद दिलाता है।

इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि मैं आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देता हूं.आज से ठीक 73 वर्ष पूर्व, हमे आजादी मिली थी.लेकिन मोदी जी अमित शाह जी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर अखंड भारत के सपने को साकार करने की दिशा में आगे भड़ते हुए ऐसा लगता है मानो आज इस देश को सच्ची आज़ादी मिली है।

देश की आजादी के संघर्ष की गाथा बहुत बड़ी है और इसका वर्णन कुछ मिनटों में नहीं किया जा सकता है. हर भारतीय के लिए 15 अगस्त का दिन बेहद खास होता है. सबसे पहले में याद करूँगा अपने स्वतंत्रता सेनानियों को जिनका देश की आजादी के लिए जो योगदान दिया वो कभी भूलाया नहीं जा सकता. स्वतंत्रता सेनानियों के प्रयासों के कारण ही आज हम आजाद हैं. स्वतंत्रता दिवस न केवल ब्रिटिश राज से भारत की आजादी को दर्शाता है, बल्कि यह इस देश की शक्ति को भी दिखाता है.

हमारे वीर योद्धाओं ने कई लड़ाइयां लड़ी और उसके बाद जाकर 15 अगस्त 1947 को हमें आजादी मिली. तब से लेकर आज तक, हम हर वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं. आज हमारा देश तेजी से विकास कर रहा है. देश तेजी से तकनीक, शिक्षा, खेल, वित्त, और कई दूसरे क्षेत्रों में विकास कर रहा है जोकि बिना आजादी के संभव नहीं था. परमाणु ऊर्जा में समृद्ध देशों में एक भारत है. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स जैसे खेलों में भारत सक्रिय रुप से भागीदार है. आज भारत का गौरव विश्व में और भी ऊंचा हो गया है. भारत में उद्योग बढ़ रहा है और दुनिया भर की कंपनी यहां निवेश कर रही हैं. शिक्षा के क्षेत्र में भी देश ने नई उचाइयों को छुआ हैं. भारत के छात्र विश्वभर में देश का नाम रोशन कर रहे हैं. देश के वैज्ञानिकों की महनत के चलते आज हमने अंतरिक्ष के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल की हैं.

चंद्रयान 2 इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. ऐसे में देश के हर नागरिक को देश की प्रगति को ध्यान में रखकर काम करते रहना चाहिए. क्योंकि ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां भारत को अभी मजबूत होने की जरूरत है. स्वतंत्रता के मायने हर किसी के लिए अलग हो सकते हैं,वैसे ही मेरे लिए भी स्वतंत्रता का एक मायना ये है की आज देश में भ्रूण हत्या पे काफ़ी हद तक रोक लग गयी है।

कन्या भ्रूण हत्या जो सदियों से चला आ रहा एक पाप था वो आज तक़रीबन उसपे रोक लगा दी गयी है कड़े क़ानून बनाके। आज हमारे देश की सरकार के पास रोजगार पैदा करने की चुनौती है. ऐसे में हमें एकजुट होकर देश की उन्नति के लिए काम करना चाहिए।

इस अवसर पर विधायक देशराज करणवल,मुख्य नगर आयुक्त पी.सी.ढानढर्ियाल , सहायक नगर अधिकारी चंद्रकांत भट्ट,ऐ.ई,अजय सिंघल,सुनील सहानि,नवीन गुलाटी,भारत कपूर,गौरव कौशिक,हेमलता चौधरी,गौरव गोयल,मोहित राष्ट्रवादी,श्यामवीर सेनी,सचिन कश्यप,प्रमोद सेनी,नीटू,तनुज राठी,गुडू पार्षद,मयंक महंदिरत्ता,अमित कुमार,आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *