वायरल वीडियो में दो पिस्टल और एक कारबाइन के साथ डांस करते नजर आ रहे उत्तराखंड के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन (Pranav Singh Champion) के तीन शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं.
रूड़की। वायरल वीडियो में दो पिस्टल और एक कारबाइन के साथ डांस करते नजर आ रहे उत्तराखंड के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन (Pranav Singh Champion) के तीन शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. आपको बता दें कि वीडियो सामने आने के बाद चैंपियन को भाजपा ने अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया है. साथ ही पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है, जिसमें उनसे पूछा गया है कि उन्हें पार्टी से क्यों न निकाल दिया जाए. जिला मजिस्ट्रेट दीपेंद्र कुमार चौधरी ने कहा, ‘हरिद्वार पुलिस से रिपोर्ट मिलने के बाद मैंने (कुंवर प्रणव सिंह)चैंपियन के तीन आर्म लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं.’
उन्होंने आगे कहा, “चैंपियन (Pranav Singh Champion) से 15 दिनों के भीतर इस बात का भी जवाब मांगा गया है कि क्यों न तीनों बंदूकों के लाइसेंस रद्द कर दिए जाएं.” बता दें कि हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी की एक रिपोर्ट के बाद यह कार्रवाई हुई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि रक्षा और सुरक्षा कारणों से तीन हथियारों- एक डबल बैरल राइफल, एक रिवाल्वर और एक संशोधित कार्बाइन के लाइसेंस को रद्द कर दिया जाना चाहिए. खंडूरी ने कहा, “चैंपियन के खिलाफ कुछ मामले भी दर्ज हैं. इसलिए हमने हथियारों के लाइसेंस को रद्द करने की सिफारिश की है.”