
CityNews24x7/Roorkee Desk
रूड़की। – हेमन्त हॉस्पिटल मालवीय चौक स्थित में आज एक मरीज़ के परिजनो ने जबरदस्त हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि चार दिन पहले उन्होंने अपने मरीज इस्लाम को अस्पताल में भर्ती कराया था और डाक्टर के द्वारा बताए गए रुपये भी जमा करा दिये थे। आज इस्लाम का ऑपरेशन होना था लेकिन परिजन के अनुसार डाक्टर मरीज़ की हालत बिगड़ती देख ऑपरेशन को बीच मे ही छोड़कर कहने लगे कि इसका उपचार मुझसे नही होगा आप इसे कहीं और लेकर चले जाएं जिस पर मरीज के परिजन नाराज हो गए और गाँव फोन करके काफी संख्या में ग्रामीणों को बुला लिया जिसके बाद काफी देर तक हंगामा होता रहा।
इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत किया और मरीज को हायर सेंटर रेफर किया गया।
सूचना पाकर आईएमए के पादाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बामुश्किल हंगामा कर रहे लोगों को शांत किया। बाद में परिजन मरीज को हायर सेंटर लेकर गए।
मौक़े पे IMA के डाक्टर कर्ण सिंह,डाक्टर संजीव गर्ग आदि मौजूद रहे।