
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमाम विपक्षी दलों के मुखिया के साथ बैठक करेंगे। लोकसभा और राज्यसभा में तमाम दलों के मुखिया के साथ आज होने वाली बैठक में पीएम मोदी एक राष्ट्र, एक चुनाव के मुद्दे पर चर्चा करेंगे।
जानकारी के अनुसार पीएम मोदी ने आज यह बैठक एक राष्ट्र, एक चुनाव के मुद्दे पर चर्चा के लिए बुलाई है, जिसमे तमाम राजनीतिक दलों के मुखिया हिस्सा लेंगे। लेकिन इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शिरकत नहीं करेंगी।
ममता बनर्जी ने इस बाबत संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी को पत्र लिखकर सूचना दी है। उन्होंने सरकार की सलाह दी है कि सरकार इसपर जल्दबाजी करने की बजाए श्वेत पत्र तैयार करे। बता दें कि आज होने वाली बैठक में उन तमाम दलों के मुखिया को बुलाया गया है जिनके सदस्य लोकसभा और राज्यसभा में हैं।