मनियारी हरिशंकर पंचायत में गूंजा नारा — “संकल्प हमारा, विकसित बिहार, फिर एक बार एनडीए सरकार”, विधायक प्रदीप बत्रा ने किया डोर-टू-डोर जनसंपर्क

मुज्जफरपुर। कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी माहौल लगातार गरमाता जा रहा है। इसी क्रम में मनियारी हरिशंकर पंचायत में एनडीए प्रत्याशी माननीय श्री केदार प्रसाद गुप्ता के समर्थन में सघन जनसंपर्क अभियान आयोजित हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत मां मायामई के दर्शन और आशीर्वाद के साथ हुई। इसके पश्चात रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कार्यकर्ताओं के साथ गांव-गांव जाकर जनता से संवाद किया और एनडीए प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

विधायक बत्रा ने कहा कि —

“जनता का भरोसा और आशीर्वाद ही एनडीए सरकार की सबसे बड़ी ताकत है। हमारे ‘विकसित बिहार’ के संकल्प को पूरा करने के लिए एक बार फिर मजबूत एनडीए सरकार जरूरी है।”

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और बिहार में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं, और अब जनता उसी विकास यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है।

जनसंपर्क कार्यक्रम में आदरणीय विस्तारक बृजेश शुक्ला, मंडल अध्यक्ष अभिषेक सिंह, पंचायत अध्यक्ष प्रभात कुमार, तथा बूथ अध्यक्ष चुलबुल ठाकुर, शुकेद्र और पंकज चौधरी सहित अनेक कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिकों की सक्रिय भागीदारी रही।

स्थानीय लोगों ने भी विधायक बत्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया और एनडीए प्रत्याशी की विजय सुनिश्चित करने का विश्वास व्यक्त किया।