विधायक प्रदीप बत्रा ने किया रामनगर कचहरी पर रोड पर चल रहे नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण, जल्द मिलेगा जलभराव से निजात

रुड़की। रामनगर कचहरी रोड पर नाला निर्माण कार्य का विधायक प्रदीप बत्रा ने आज निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से निर्माण की प्रगति और गुणवत्ता संबंधी जानकारी ली। विधायक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस अवसर पर स्थानीय पार्षद पंकज सतीजा भी मौजूद रहे।

विधायक बत्रा ने कहा कि यह नाला क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान करेगा। बरसात के समय जलभराव की समस्या से रामनगर और आसपास के इलाकों के लोग परेशान रहते थे, जिसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस नाले के निर्माण की स्वीकृति दी है।

उन्होंने मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों से भी बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। बत्रा ने बताया कि रुड़की शहर में जल निकासी व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए कई स्थानों पर नाला निर्माण व सुधार कार्य किए जा रहे हैं, जिससे शहर को स्वच्छ और सुगम बनाया जा सके।