
रुड़की। विश्वकर्मा ऐल्करण समारोह समिति, रुड़की द्वारा “5वां विश्वकर्मा प्रतिभा सम्मान समारोह–2025” का आयोजन शहर के हरमिलाप धर्मशाला में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक डॉ. कुलदीप सूर्यवंशी व डॉ. बृजपाल रहे। इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए, जबकि समाज के वरिष्ठजन, विद्वान, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में विश्वकर्मा समाज के लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।
विधायक प्रदीप बत्रा ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान विश्वकर्मा सृजन और नवाचार के प्रतीक हैं। उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज को शिक्षा, सेवा और विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज का युवा वर्ग यदि अपने कौशल को समाजहित में लगाता है, तो राष्ट्र उन्नति की नई ऊँचाइयाँ छू सकता है।
कार्यक्रम में विश्वकर्मा समाज की प्रतिभाओं को शिक्षा, सामाजिक सेवा, तकनीकी क्षेत्र और उद्यमिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। समिति के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा का शॉल और प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया।
अंत में आयोजक डॉ. कुलदीप एवं डॉ. बृजपाल ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा भविष्य में और भी बड़े स्तर पर ऐसे प्रेरणादायी आयोजन करने का संकल्प लिया।