
रुड़की।कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार से देहरादून जाने वाले मार्ग पर अत्यधिक दवाब होने के दृष्टिगत , कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र के माध्यम से जनसुविधा हेतु देहरादून जाने के लिए एलिवेटेड रोड खोलने का आग्रह किया था।
जनसुविधा को सुलभ कराने के लिए समर्पित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिवरात्रि के दृष्टिगत लोगों की सुविधा हेतु यह मार्ग खोल दिया है, इसके अतिरिक्त चंडी पुल के बाद नया रोड भी खोल दिया है, इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने इस निर्णय हेतु मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया।
