आईआईटी रुड़की में गूंजा राष्ट्रभाव, संघ की शताब्दी संगोष्ठी में पहुँचे सुरेश भैयाजी जोशी,विधायक प्रदीप बत्रा ने की सहभागिता

रुड़की। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, रुड़की द्वारा संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शताब्दी संगोष्ठी का भव्य आयोजन आई.आई.टी. रुड़की के मल्टीएक्टिविटी सेंटर (MAC) में संपन्न हुआ। इस संगोष्ठी का उद्देश्य संघ के शताब्दी वर्ष के आगमन पर समाज में राष्ट्रभाव जागृत करना और संगठन के कार्यों को आम जन तक पहुँचाना रहा।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सुरेश भैयाजी जोशी (अखिल भारतीय कार्यकारी सदस्य एवं पूर्व सरकार्यवाह) ने कहा कि “संघ समाज के सभी वर्गों को जोड़ने वाला संगठन है, जो भारत माता की सेवा और संस्कारों की रक्षा के लिए कार्यरत है।” उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे राष्ट्रहित के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाएँ।

इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने भी उपस्थित रहकर संघ के सेवा कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निस्वार्थ भाव से देश की एकता, संस्कृति और चरित्र निर्माण के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया है।”

संगोष्ठी में अनेक गणमान्य नागरिक, शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता, स्वयंसेवक व विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन प्रवीण गर्ग (जिला संघचालक, रुड़की) द्वारा किया गया और उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए संघ के 100 वर्षों की गौरवगाथा को संक्षेप में प्रस्तुत किया।

समापन पर उपस्थित जनों ने राष्ट्रगान के साथ “भारत माता की जय” के जयघोष लगाए और संघ के शताब्दी वर्ष को समर्पित इस ऐतिहासिक संगोष्ठी को स्मरणीय बना दिया।