जनता के दर्द को आवाज़ देने वाले विधायक प्रदीप बत्रा की मेहनत से साकार हुआ सपना – सोलानी नदी पुल निर्माण ने पकड़ी रफ्तार,विधायक बत्रा ने किया निरीक्षण

रुड़की। नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने आज सोलानी नदी पर बनाए जा रहे नए पुल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। यह वही पुल है जो तीन वर्ष पूर्व भारी बरसात और तेज जल प्रवाह के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था। केंद्र सरकार द्वारा इस पुल के निर्माण के लिए 38.13 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई थी। पुल की कुल लंबाई 268 मीटर और चौड़ाई 7 मीटर रखी गई है, साथ ही दोनों ओर 1.5 मीटर चौड़े फुटपाथ भी बनाए जा रहे हैं।

निरीक्षण के दौरान विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि पुल निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है और जल्द ही पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पुल के बन जाने से रुड़की-हरिद्वार मार्ग पर आवागमन सुचारू हो जाएगा तथा स्कूली बच्चों व क्षेत्रीय जनता को बड़ी राहत मिलेगी।

विधायक बत्रा ने पुल निर्माण कार्य की स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनहित के कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है और जनता की समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता देती है।

गौरतलब है कि विधायक प्रदीप बत्रा ने 22 फरवरी 2024 को विधानसभा में नियम 300 के अंतर्गत यह मुद्दा उठाया था और सोलानी नदी पर नया पुल बनाए जाने की मांग की थी। अब केंद्र सरकार की फंडिंग से इस पुल का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, जिससे हजारों लोगों को आने वाले समय में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।