
रुड़की।आपदा प्रभावित परिवारों को आर्थिक राहत पहुँचाने के लिए विधायक प्रदीप बत्रा ने आज अपने सेवा केंद्र पर मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता राशि के चेक वितरित किए। यह वितरण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के अनुरूप किया गया।
विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि आपदा की घड़ी में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और हर संभव मदद देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी भी पात्र लाभार्थी को सहायता से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।
इस मौके पर लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री और विधायक का आभार व्यक्त किया।