
रुड़की। छावनी परिषद के तत्वावधान में आयोजित स्वच्छोत्सव अभियान का आज भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम में स्वच्छता से जुड़े विभिन्न जागरूकता अभियान, निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया, जिनमें बच्चों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
समापन समारोह में विधायक प्रदीप बत्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी योजना नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। “हम सब मिलकर ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार कर सकते हैं,” उन्होंने कहा।
इसके साथ ही गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर विधायक बत्रा ने उनकी प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि गांधी जी का सत्य और अहिंसा का संदेश आज भी विश्व को मार्गदर्शन देता है, वहीं शास्त्री जी का “जय जवान, जय किसान” का नारा आज भी उतना ही प्रासंगिक है।
इस अवसर पर छावनी परिषद की अधिष्ठाता, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और लोगों को स्वच्छता, सद्भाव और राष्ट्रनिर्माण के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेठ, छावनी परिषद रुड़की के मुख्य अधिशासी अधिकारी दिग्विजय सिंह चौहान, पूर्व उपाध्यक्ष दीपक अरोड़ा,सुभाष सरीन मौजूद रहे।