
रूड़की।भगवान श्री सत्य साईं बाबा की शताब्दी समारोह के अंतर्गत आयोजित “श्री सत्य साईं प्रेम प्रवाहिनी रथ यात्रा” ने श्रद्धालुओं को भक्ति और सेवा की अद्वितीय अनुभूति कराई। कल आयोजित इस भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ सांय 4 बजे SBI बैंक से हुआ, जहां से रथ यात्रा नगर कीर्तन और भजन-कीर्तन के बीच आगे बढ़ी।
सुबह 5 बजे सत्य साईं सेंटर (जादूदर रोड) पर हवन, कीर्तन और पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। तत्पश्चात रथ यात्रा हरिद्वार की ओर प्रस्थान कर शिव साईं गंगाधाम (टोल प्लाजा के निकट) पहुंची, जहां विशेष आयोजन हुआ।
इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा, योग गुरु बबलू बाबाजी,श्री बंसल जी,श्री कर्नल योगेन्द्र सिंह (राज्य अध्यक्ष, उत्तराखंड), श्री सचिन नेब (राज्य अध्यक्ष, उत्तरप्रदेश), श्री एम.आर. अरोड़ा, श्री अमित शर्मा, श्री प्रदीप भंडारी, श्री शिव गर्ग, श्री अशोक नेगी, श्री सुनील, श्री कैप्टन अजय स्वरूप, श्री दिनेश गुप्ता, श्रीमती अंजलि वर्मा, श्रीमती संतोष चांदना, श्रीमती अंजु भंडारी, श्रीमती सलोनी गुप्ता, श्रीमती पुर्णिमा बुग्गा, श्रीमती कनक, श्री विशाल, श्री के.के. गिरे, श्रीमती नीलम गिरे, श्री बलबीर सिंह, श्रीमती निक्की शर्मा, श्री डी.एन. गुप्ता, श्रीमती लक्ष्मी जी एवं टीम,सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश से भी कई पदाधिकारी और संत समाज जुड़े।
रथ यात्रा के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा और सेवा कार्यों के माध्यम से स्वागत किया। वातावरण “सभी से प्रेम करो, सबकी सेवा करो” और “लव ऑल, सर्व ऑल” जैसे पावन संदेशों से गूंज उठा।
कार्यक्रम में विशेष भजन संध्या, कीर्तन और प्रवचनों का आयोजन किया गया, जिसमें सेवा, करुणा, शांति, प्रेम और एकता जैसे संदेशों को आत्मसात करने का आह्वान किया गया।
श्रद्धालुओं ने इस दिव्य अवसर को जीवन का सौभाग्य बताते हुए कहा कि यह रथ यात्रा समाज में प्रेम, एकता और भाईचारे की ज्योति प्रज्वलित करने का कार्य कर रही है।