करतार सिंह के समर्थन में मंगलौर पहुंचे सीएम धामी,कहा मंगलोर की जनता ने भाजपा को विजयी बनाने का मन बना लिया है

रुड़की।उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना के पक्ष में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलौर पहुंचे। यहां आयोजित जनसभा को संबोधित किया। सीएम धामी ने कहा कि मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना ने इस क्षेत्र की सेवा का संकल्प लिया है। सुशासन और विकास की गंगा को बहाने के लिए करतार सिंह भडाना तैयार हैं।मंच से बोलते हुए सीएम धामी ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड की जनता ने मिथक तोड़ने का कार्य करते हुए भाजपा को दोबारा सत्ता में लाने का कार्य किया। यहां की देवतुल्य जनता का उत्साह देखकर लग रहा है कि मंगलौर के भी सारे मिथक टूटने वाले हैं और करतार सिंह जी भारी मतों से विजयी होने वाले हैं।मंगलौर क्षेत्र के विकास के लिए हम लगातार कार्य कर रहे हैं। विभिन्न विकास योजनाओं के द्वारा इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हमारे द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंगलौर विधानसभा के भीतर जितने भी धार्मिक स्थल हैं उन सभी का नवनिर्माण होगा। बालिकाओं की शिक्षा को मजबूत बनाने के लिए इस क्षेत्र में उच्च शिक्षा की बेहतर व्यवस्था की जाएगी।कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए सीएम धामी ने कहा कि 60 वर्षों से अधिक समय तक इस देश में कांग्रेस पार्टी का शासन काल रहा है लेकिन इन्होंने इस देश को भ्रष्टाचार और परिवारवाद का दंश देने का कार्य किया।आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने हर योजना में गरीबों, पिछड़ों, दलितों को प्राथमिकता दी है। मैं आपको विश्वास दिलाने आया हूं कि उत्तराखंड सरकार दलित, वंचित, OBC समाज के विकास के लिए दिन-रात कार्य करेगी।”प्रदेश का मुख्य सेवक होने के नाते मैं आप सभी को यह विश्वास दिलाने के लिए आपके बीच आया हूं कि वंचित समाज के विकास के लिए एक क्षण भी रुके बिना अनवरत रूप से हम कार्य कर रहे हैं।इस अवसर पर रालोद राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी,उत्तराखण्ड भाजपा सहप्रभारी रेखा वर्मा,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुज्जर,हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत,राज्यसभा सांसद नरेश बंसल,हरिद्वार विधायक मदन कौशिक,,भाजपा ज़िलाअध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,पूर्व मंत्री स्वामी यतीशारानंद,विधायक प्रदीप बत्रा,विधायक आदेश चौहान,ज़िला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी,पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन,पूर्व विधायक संजय गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे।