मंगलोर उपचुनाव के दृष्टिगत आज भाजपा द्वारा युवाओं एवं ग्राम सभा के प्रबुद्ध जनों के साथ बैठक,विधायक प्रदीप बत्रा ने भाजपा प्रत्याशी को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया।

मंगलोर।मंगलौर उपचुनाव के दृष्टिगत आज नारसन में युवाओं और ग्रामसभा के प्रबुद्ध जनों के साथ भाजपा के नेताओ की बैठक का आयोजन हुआ।बैठक में आगामी चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान कर आशीर्वाद देने का आग्रह किया।बैठक में रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा,पूर्व मंत्री स्वामी येतीश्वरानन्द,झबरेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष मानवेंद्र चौधरी मुख्य रूप से मौजूद रहे।विधायक प्रदीप बत्रा ने आयोजित बैठक में कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिली और केंद्र में भी एनडीए की सरकार बनी है। यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर उत्तराखण्ड की जनता की मुहर है। इस ऐतिहासिक परिणाम विधानसभा में भी दोहराया जाएगा और एक बार फिर भाजपा का प्रत्याशी यहाँ से विजयी होगा।बैठक में सभी ने भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना को अपना बहुमूल्य वोट देकर रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया।