मंगलोर विधानसभा उपचुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित,प्रदेश प्रभारी दुष्यंत,प्रदेश अध्यक्ष भट्ट,सांसद त्रिवेंद्र रावत,विधायक प्रदीप बत्रा मौजूद

रुड़की।भाजपा के दिग्गज मंगलोर विधानसभा उप चुनाव की रणनीति बनाने के लिए आज सोमवार को नारसन में इक्कठा हुए जहाँ बैठक का आयोजन किया गया।प्रदेश संगठन महामंत्री अजय कुमार,सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत,विधायक प्रदीप बत्रा,विधायक आदेश चौहान,पूर्व मंत्री स्वामी येतीश्वरानन्द,मंगलोर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना इसमें शामिल हुए। बैठक में होने वाले मंगलोर विधानसभा उपचुनाव पर रणनीति बनाई गई।

बैठक में सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मंगलौर सीट आजतक भाजपा के पास नहीं आई है। इसबार अलग तरीके से भाजपा एक रणनीति बनाते हुए इस सीट को जीतने का हरसंभव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षा के स्तर में और सुधार किया जाएगा। साथ ही किसानों की समस्या का प्रमुखता के साथ समाधान किया जाएगा।विधायक प्रदीप बत्रा ने आयोजित चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिली और केंद्र में भी एनडीए की सरकार बनी है। यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर उत्तराखण्ड की जनता की मुहर है। इस ऐतिहासिक परिणाम के लिए प्रदेश की जनता को धन्यवाद, बधाई एवं शुभकामनाएं।

इस मौके पर पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना ने भाजपा शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें पार्टी ने सौंपी है,उसे वह पूरी निष्ठा से निभाएंगे।

इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,प्रदेश संगठन महामंत्री अजय कुमार,सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत,विधायक प्रदीप बत्रा,विधायक आदेश चौहान,पूर्व मंत्री स्वामी येतीश्वरानन्द,मंगलोर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी करतार सिंह भडाना,ज़िला महामंत्री प्रवीण सिंधू,आदित्य चौहान,मुख्य रूप से मौजूद रहे।