रुड़की।गर्मी अपने चरम सीमा पर है ऐसे में शहर में स्विमिंग पूल की सुविधा मिल जाए तो बात ही क्या है।आज शहर में रामनगर क्षेत्र में पूल पार्टी स्विमिंग पूल का उद्घाटन किया गया।नगर विधायक प्रदीप बत्रा एवं समाजसेविका मनीषा बत्रा ने उद्घाटन किया । इस अवसर पर विधायक बत्रा ने कहा की गर्मी अपने चरम सीमा पर है और बच्चों की गर्मियों की छुट्टियाँ चल रहीं हैं ऐसे में अब शहर में ही स्विमिंग पूल की सुबिधा होना सबके लिए ख़ुशी का विषय है। उन्होंने कहा अब बच्चे मनोरंजन के लिए उन्हें कहीं ज़्यादा दूर जाने की ज़रूरत नहीं।इस अवसर पर ओनर बबीता आहूजा एवं भारत आहूजा ने बताया कि स्वीमिंग पूल में बच्चे न्यूनतम शुल्क देकर तैराकी सीखेंगे और जिला, प्रदेश, राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लें सकेंगे। तैराकी सीखने आने वाले बच्चों के लिए क्लॉथ चैंजिंग रूम और कपड़े रखने का दराज भी है।उन्होंने कहा पानी को प्रतिदिन बदला जाएगा और पानी को साफ और स्वच्छ रखा जाएगा। अनुभवी कोच द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह पहला ऐसा पूल होगा।