रूड़की।विभिन्न संस्थाओं की ओर से नगर में छबीलें लगाकर लोगों को ठंडा और मीठा दूध,पानी पिलाया जा रहा है।आज समर्पण जनकल्याण संगठन ने चाऊमंडी में में लोगों को मीठा दूध,रूहअफ़जा पिलाया। विधायक प्रदीप बत्रा और समाजसेविका मनीषा बत्रा ने भी इस अवसर पर राहगिरों को ठंडा जल देके सेवा की।
विधायक बत्रा ने कहा कि भीषण पड़ रही गर्मी केचलते किसी प्यासे राहगीर की प्यास बुझाना एक बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है। उमस ने जीना दूभर किया हुआ है। बादलों की आंखमिचौली राहत के नाम पर छलावा है। ऐसे में प्राकृतिक प्रकोप से बचने के मानस के इंसानियत से भरे जज्बात और एक दूजे की सेवा भावना ज्यादा काम आ रही है, इसलिए हमें बढ़-चढ़ कर इस पुण्य के कार्य में भाग लेना चाहिए।
आज मौसम भी बार बार अपना रंग दिखा रहा था, लेकिन सेवादारों के उत्साह में कहीं कमी दिखाई नहीं दी। आज शहर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री तथा न्यूनतम 34 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
इस अवसर पर नरेश यादव(अध्यक्ष), प्रदीप गोयल (महामंत्री), शशिकांत अग्रवाल (कोषाध्यक्ष),संदीप गोयल(रक्तदान प्रभारी) सचिन शर्मा,कविश मित्तल, अनूप बंसल, राजकुमार सोनकर, संजीव सैनी, अरुण कोहली, श्रवण सैनी आदि मौजूद रहे एवं संस्था के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।