उत्तराखंड: CM धामी से मिले विधायक प्रदीप बत्रा, प्रचंड विजय पर दी बधाई

रुड़की: आज देहरादून में विधायक प्रदीप बत्रा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उन्हें उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा की प्रचंड जीत की पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी।विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि प्रदेश की पांचों सीटों पर मिली प्रचंड जीत ने यह साबित कर दिया है कि जनता ने भाजपा सरकार के कार्यों पर अपनी मुहर लगा दी। मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड की पांचों सीटों पर जमकर प्रचार किया था, जिसका नतीजा यह हुआ कि पांचों सीटों पर भाजपा की जीत दर्ज हुई। मुख्यमंत्री से मिलकर विधायक बत्रा ने रुड़की में विकास कार्यों सहित अन्य पहलुओं पर भी मुख्यमंत्री से वार्ता की।