गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस पर सत्संग सभा गुरुद्वारे में गुरु ग्रंथ साहिब के पाठ एवं लंगर का आयोजन।विधायक प्रदीप बत्रा ने की लंगर सेवा

रुड़की।सिखों के पांचवें गुरु साहिब श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज के शहीदी दिवस को समर्पित कार्यक्रम के तहत आज सुबह से सत्संग सभा गुरुद्वारा,जादूगर रोड रुड़की में श्रृद्धा के साथ श्री सुखमनी साहिब का पाठ आरंभ हुआ।इस अवसर पर ठंडे दूध, पानी की छबीलें लगाई गईं। सत्संग सभा की ओर से आयोजित पाठ में पुरुष, महिलाओं के साथ बच्चे भी शामिल हुए। श्री सुखमनी साहिब का पाठ सुबह पांच बजे से सात बजे तक चला। पाठ के समापन के बाद श्रद्धालुओं में गुरु का लंगर एवं छबील वितरित किया गया।इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने भी पाठ एवं लंगर सेवा में प्रतिभाग किया उन्होंने कहा की गुरुवाणी में समानता, भाईचारा अौर प्रेम का संदेश दिया गया है। इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाने अौर बच्चों में वही भावना भरने के उद्देश्य से महिलाअों द्वारा 40 दिन का पाठ किया जाता है, जिसमें वे बढ़-चढ़कर भागीदारी करती हैं।आपको बता दें सुखमणि साहिब गुरु अर्जुन देव जी की रचना है जो गुुरु ग्रंथ साहिब में दर्ज है,इसलिए महिलाएं करती हैं पाठ: गुरु ग्रंथ साहिब में महिलाअों को बराबरी का सम्मान हासिल है।