
रुड़की।लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कार्यकर्ताओं के साथ किया मंदिर में दुग्धाभिषेक और प्रसाद वितरण किया।
केंद्रीय कैबिनेट में उत्तराखंड से अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा को जगह मिलने पर जताई खुशी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक प्रदीप बत्रा ने कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर में दुग्धाभिषेक किया और प्रसाद वितरण किया। इस दौरान पीएम मोदी के दीर्घायु और स्वस्थ रहने की कामना भी की गई। साथ ही स्वर्णिम रहे पिछले 10 वर्ष के कार्यकालों को अगले पांच वर्ष तक बरकरार रखने का आशीर्वाद भी मांगा। इसके अलावा केंद्रीय मंत्रिमंडल में उत्तराखंड से अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा को जगह मिलने पर शुभकामनाएं भी दी गई।
रविवार को भाजपा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सिविल लाईनस स्थित शिव मंदिर पहुंचे। यहां विधायक प्रदीप बत्रा के साथ कार्यकर्ताओं ने मंदिर में दुग्धाभिषेक किया। कहा कि आज का दिन बहुत ऐतिहासिक है जब हमारे और पूरे विश्व के नेता नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में लगातार तीसरी बार शपथ लेने का सौभाग्य मिला है।
विधायक बत्रा ने कहा कि पीएम मोदी 1962 के बाद पहले ऐसे नेता हैं जो लगातार तीसरी बार शपथ ले रहे हैं उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जीके रिकॉर्ड की बराबरी की है।उन्होंने कहा कि देश की जनता आज प्रधानमंत्री मोदी को पुनः तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेता देख जश्न मना रही है उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान विपक्षी दलों द्वारा पीएम मोदी के लिए विभिन्न प्रकार का दुष्प्रचार किया गया। मगर, देश की जनता में मोदी जी का जलवा बरकरार रहा।