विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया वृक्षारोपण,समर्पण जनकल्याण संस्था द्वारा आयोजित किया कार्यक्रम

रुड़की।विधायक प्रदीप बत्रा ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर परआवास विकास में स्थित एकता पार्क में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर वृक्षारोपण किया। समर्पण जनकल्याण संगठन द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत अनेक प्रजाति के पौधे लगाये गये।इस अवसर पर एसपी रुड़की स्वप्न किशोर भी मौजूद रहे।

विधायक बत्रा ने कहा कि आज का दिन पर्यावरण संरक्षण और जल स्रोतों को बचाने के लिए संकल्प लेने का दिन है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अह्वाहन किया कि सभी परिवारों को जल संरक्षण में अपना योगदान देना होगा। हिमालय पर्वत की विश्व को स्वच्छ हवा और पानी देने में महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए देवभूमि उत्तराखंड की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में अध्यक्ष नरेश यादव व समर्पण संस्था पर्यावरण प्रभारी,संदीप यादव एडवोकेट एवं अरुण कोहली,कविश मित्तल,एवं कार्यकारी अध्यक्ष राकेश गर्ग एवं समस्त समर्पण परिवार के सदस्य मौजूद रहे।