रुड़की।हरिद्वार संसदीय सीट की छह शहरी सीटों ने त्रिवेंद्र सिंह रावत की जीत को आसान बना दिया। दून की तीन विस क्षेत्रों से अकेले ही 1,33,316 वोटों की बढ़त मिली है। सबसे अधिक रुड़की से 52,250 वोटों से भाजपा को जीत मिली है। कांग्रेस को सबसे अधिक 23,001 वोटों से मंगलौर में जीत मिली है। शहर की सीटों में 2,14,178 वोटों से जीती मिली है, जबकि पिछले 2019 के चुनाव में भाजपा को इन सीटों से 2.45 लाख वोट की लीड भाजपा को मिली है। वहीं बात करें रुड़की ज़िले में आने वाले सीटों की तो उसमे रुड़की और खानपुर से ही भाजपा को भड़त बनती दिखी।रुड़की से सबसे अधिक बढ़त दिलवाई विधायक प्रदीप बत्रा ने।इस चुनाव में विधायक प्रदीप बत्रा ने फिर से अपनी चुनावी रणनीति का लोहा मनवाया है।रुड़की से वोटों की लीड त्रिवेंद्र रावत की जीत में अहम योगदान साबित किया।आपको बता दें चुनाव में वोटिंग कम होने के कारण भाजपा की बढ़त भी कम हुई है।शहर की सीटों में 2,14,178 वोटों से जीती मिली है, जबकि पिछले 2019 के चुनाव में भाजपा को इन सीटों से 2.45 लाख वोट की लीड भाजपा को मिली है। इस चुनाव में वोटिंग कम होने के कारण भाजपा की बढ़त भी कम हुई है।
रुड़की में 10,194 वोटों से बढ़त मिली है। पिछले 2019 के लोस चुनाव में शहर से 43,270, रानीपुर से 31,906, ऋषिकेश से 63,219, डोईवाला से 52,228, धर्मपुर से 36436 और रुड़की से 17,977 वोटों की बढ़त मिली थी।
Courtesy:Hindustan