हरिद्वार से त्रिवेंद्र रावत की रिकार्ड जीत,विधायक प्रदीप बत्रा ने दी जीत पर बधाई।

रुड़की।हरिद्वार से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने करीब डेढ लाख से ज्यादा वोटों की बढ़त बना ली है। अब महज औपचारिकता मात्र रह गई है। कांग्रेस के नेताओं ने भी भाजपा प्रत्याशी ​त्रिवेंद्र सिंह रावत को बधाई दी है। वहीं कांग्रेस के इतिहास में विरेंद्र रावत को अब तक सबसे ज्यादा वोट मिले हैं।नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने त्रिवेंद्र रावत को बधाई दी और उनका मुँह मीठा कराया।इस अवसर पर विधायक बत्रा ने कहा की मैं त्रिवेंद्र रावत जी को बधाई देता हूँ और हमे पूरा यक़ीन है हरिद्वार ज़िला इनके नेतृत्व में और तरक़्क़ी करेगा और विकास के नए आयाम हासिल करेगा।

———
किसे कितने वोट मिले हैं
विरेंद्र रावत को चार लाख अस्सी हजार, भाजपा के त्रिवेंद्र सिंह रावत को छह लाख 35 हजार वोट मिले हैं। जबकि उमेश कुमार को करीब 83 और मौलाना जमील को 44 हजार वोट मिले हैं।