खुशखबरी:ओवरब्रिज से बिझौली तक हाईवे के दोनों ओर 16 करोड़ की लागत से नाला का निर्माण हो रहा शुरू,विधायक प्रदीप बत्रा ने आचार संहिता से पहले माह किया था शिलान्यास।हज़ारों की आबादी को जलभराव से मिलेगी निजात

रुड़की।दिल्ली हाईवे के दोनों ओर बसी हजारों की आबादी को सबकुछ ठीक रहा तो इस बार बरसात में जलभराव की समस्या से निजात मिल जाएगी। क्योंकि ओवरब्रिज से बिझौली तक हाईवे के दोनों ओर नाला का निर्माण शुरू हो रहा है। 16 करोड़ की लागत से नाला का निर्माण किया जाएगा। जिसका शिलान्यास विधायक प्रदीप बत्रा ने आचार संहिता से पहले मार्च माह में किया था।

लोक निर्माण विभाग के ईई मोहम्मद आरीफ खान ने बताया कि आचार संहिता की वजह से काम अटका हुआ था। निर्माण कार्य से संबंधित सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। एक सप्ताह के अंदर नाले का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। गौरतलब है कि, बरसात में रुड़की शहर की आधी से ज्यादा आबादी हर साल जलभराव की समस्या से परेशानी होती है। काफी नुकसान होता है। संबंधित विभाग भी जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए लाखों रुपये पानी में बहा देता है। बावजूद आजतक स्थाई समाधान नहीं हो सका। इस बार क्षेत्रवासियों को उम्मीद है कि बरसात से पहले नाला का निर्माण पूरा हुआ तो निश्चित तौर पर थोड़ी राहत मिलेगी। इधर, विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि इस नाले का निर्माण मुख्यमंत्री की घोषणा के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समस्या का स्थाई समाधान के लिए इस नाले का निर्माण कराया जा रहा है। इससे करीब 40-50 हजार की आबादी को लाभ मिलेगा।

इन कॉलोनियों के लोगों का फायदा इस नाला निर्माण से साउथ सिविल लाइंस, मोहनपुरा, मोहम्मपुर चौधरी चरण सिंह कॉलोनी, डिफेंस कॉलोनी, आकाशदीप, ओम विहार समेत दर्जनोंकॉलोनियों को जलभराव से निजात मिलेगा। इन कॉलोनियों में हरसाल बरसात में जलभराव की समस्या रहती है। अभी भी कुछ कॉलोनियों में नालों की निकासी नहीं होने की वजह से भी खाली पड़े प्लॉटों में जलभराव हो रखा है।

करीब पांच किलोमीटर तक बनेगा नाला

लोक निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नाला का निर्माण हाईवे के दोनों तरफ किया जाएगा। जिसकी दूरी करीब पांच किलोमीटर है। इसके अलावा कुछ और जगहों पर भी बड़े छोटे नालों का निर्माण होना है। जिसको मुख्य नाला से जोड़ा जाएगा।

Pic:hindustan