विधायक प्रदीप बत्रा ने सिविल अस्पताल में मरीज़ और उनके तिमारदारों को ठंडा पेय पदार्थ किया वितरित।

रूड़की।आज नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने अपने परिवार के साथ सिविल अस्पताल में मरीज़ों एवं उनके तिमारदारों के लिए ठण्डे पानी की बोतल एवं जलजीरा वितरित किया।विधायक प्रदीप बत्रा ने भी इस अवसर पर लोगों को ठंडा जल देके सेवा की।इस अवसर पर समाजसेविका मनीषा बत्रा,आरुषि बत्रा ने भी ठण्डे पानी की बोतल वितरित कर सेवा की।

विधायक बत्रा ने कहा कि भीषण पड़ रही गर्मी के चलते मरीज़ और उनके तीमारदार की सेवा करना एक बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है। उमस ने जीना दूभर किया हुआ है। प्राकृतिक प्रकोप से बचने के मानस के इंसानियत से भरे जज्बात और एक दूजे की सेवा भावना ज्यादा काम आ रही है, इसलिए हमें बढ़-चढ़ कर इस पुण्य के कार्य में भाग लेना चाहिए।

आज मौसम भी बार बार अपना रंग दिखा रहा था, लेकिन सेवादारों के उत्साह में कहीं कमी दिखाई नहीं दी। आज शहर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री तथा न्यूनतम 34 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा,समाजसेविका मनीषा बत्रा,आरुषि बत्रा,सीएमएस डॉक्टर संजय कंसल,मयंक मेंहदीरत्ता, आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे ।