
रुड़की।रुड़की स्माल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की 58 वीं वार्षिक आम सभा में लघु उद्योगों के विकास और उनके सामने आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि देश को आत्म निर्भर बनाने के साथ ही लघु उद्योग बेरोजगारी की समस्या को भी दूर कर रहे हैं।
बुधवार को हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में आयोजित आम सभा में मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि देश व समाज के विकास में उद्योगों की भूमिका अहम है।वह लघु उद्योगों को चलाने में आने वाली समस्याओं से वह भलीभांति परिचित हैं। अच्छी बात यह है कि सरकार उद्योगपतियों की समस्या को लेकर गंभीर है। इसे लेकर प्रधानमंत्री हो या मुख्यमंत्री सब लघु उद्योगों की समस्याओं के लिए गंभीर हैं उन्होंने कहा की सरकार की ओर से लगातार उद्यमियों एवं व्यापारियों को सहयोग किया जाता है। उनकी समस्या हल की जा रही है। एसोसिएशन के सचिव मुकुल गर्ग ने आम सभा में पिछले साल संस्था द्वारा कराए कार्य का ब्योरा प्रस्तुत किया। अध्यक्ष मोहम्मद मुस्तकीम ने पूरे वर्ष संस्था द्वारा किए कार्यों के लिए सभी सदस्यों का धन्यवाद व नई कार्यकारिणी को बधाई दी। इस मौके पर उपाध्यक्ष विजय कुमार,कोषाध्यक्ष विकास सिंघल,जॉइंट सेक्रेटरी नवीन गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।