खुशखबरी:विधायक प्रदीप बत्रा के प्रयास से सोलानी नदी पर रपटे(अस्थायी पुल) का निर्माण कार्य पूरा,यातायात हुआ शुरू,स्कूली बच्चों को मिलेगी राहत

रुड़की।आज रुड़की वासियों ख़ासकर स्कूली बच्चों और उनके अभिवावकों के लिए एक राहत भारी खबर आयी है।आज सोलानी नदी पर रपटे(अस्थायी पुल) का निर्माण कार्य होने से यातायात चालू हो गया है। बसें और भारी वाहन इत्यादि इस मार्ग से गुजरना प्रारंभ हो चुका है।आज प्रारंभ हो गया है। अभी स्कूल की बसों को पुल के क्षतिग्रस्त होने के वजह से लंबी दूरी तह करनी पड़ रही थी।आपको बता दें इस पुल पर लंबे समय से क्षतिग्रस्त अवस्था में था जिसके कारण उसके ऊपर वाहनों की आवजाही बंद थी वहीं राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था राहगीरों की दिक्कतो को देखते हुए विधायक प्रदीप बत्रा लगातार प्रयास में जुटे थे वहीं अब उनके प्रयासों का नतीजा है कि इस पुल के निर्माण हो जाने से अब बसों को लंबी दूरी नहीं तह करनी पड़ेगी।

आपको बता दें इस पुल पर भारी वाहनों के आवागमन बंद होने के कारण स्कूल बसों को काफी घूम कर जाना पड़ता था इसके साथ ही हरिद्वार जाने वाली बसों को 12 किलोमीटर दूरी अधिक तय करनी पड़ती थी।विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया कि अब इस पुल का निर्माण होने की वजह से लोगों को परेशानी से मुक्ति मिलेगी।