रुड़की।पीसीएसजे की परीक्षा उत्तीर्ण कर जज बने मुहम्मद वसीक का नगर विधायक प्रदीप बत्रा उनके आवास पहुँच फूल मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक बत्रा ने कहा कि मोहम्मद वासिक ने शहर का नाम रोशन किया है।
रुड़की के सत्ती मोहल्ला निवासी मुहम्मद वसीक वर्तमान में एपीओ पद पर तैनात हैं। उन्होंने सोमवार को आए पीसीएसजे के परीक्षा परिणाम में अपना स्थान बनाया है। उनकी इस उपलब्धी पर शहर के लोगों ने उनके घर पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर कलियर विधायक फुरक़ान अहमद भी मौजूद रहे।लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी और फूल मालाओं से स्वागत किया। मुहम्मद वसीक ने कहा कि वह शुरू से ही जज बनना चाहते थे और इसके तैयारी में जुटे थे इससे पूर्व उनका चयन एपीओ के पद पर हो गया, लेकिन उसके बावजूद उन्होंने तैयारी जारी रखी। उन्होंने कहा कि पिता जाकिर और गुरुओं के आशीर्वाद से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि मुहम्मद वसीक ने शहर का नाम रोशन किया है और पूर्ण विश्वास है कि वह न्यायिक क्षेत्र में एक नई मिशाल कायम करेंगे। और लगातार उपलब्धियों को हासिल करते हुए सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचेंगे।