Roorkee News:गांधीनगर के क्षेत्रीय लोग विधायक प्रदीप बत्रा से मिले,परेशानियों से अवगत कराया।विधायक बत्रा ने जल्द समस्या के हल होने का दिया आश्वासन।

रुड़की।आज गांधीनगर के कॉलोनी वासी अपनी समस्याओं को लेके नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने सेवा केंद्र पर मिले और अपनी समस्याओं से अवगत कराया।कॉलोनी की महिलाओं ने नालों की सफ़ाई न होने की बात कही।उन्होंने कहा की हमारे क्षेत्र में अब तक नालों की सफ़ाई का कार्य नहीं हुआ है और अगले महीने बरसात के मौसम में जल भराव की समस्या का सामना करना पड़ेगा।उन्होंने बताया की जल निकासी का समाधान भी निकाला जाये जिससे कॉलोनी में जलभराव की समस्या न उत्पन्न हो जाए।इस अवसर पर पार्षद संजीव तोमर भी मौजूद रहे।वहीं नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने लोगों की समस्या को सुन नालों की सफ़ाई जल्द से जल्द कराने का आश्वासन दिया और जल निकासी के लिए जल्द ही कुछ रास्ता खोजने की बात कही।आपको बता दें शहर में नालाें की सफाई का कार्य 28 अप्रैल से चल रहा है। पहले बड़े नालों की सफाई का काम शुरू किया गया था। उसके बाद नाला गैंग बनाकर छोटे नालों की भी सफाई का काम शुरू करा दिया गया था। बड़े नालों की सफाई जेसीबी मशीन से कराई जा रही है। छोटे नालों की सफाई के लिए करीब 200 सफाई कर्मियों को लगाया गया है।