
रुड़की।नगर विधायक प्रदीप बत्रा नेहरू स्टेडियम मैदान पहुंचे । इस दौरान विधायक बत्रा के साथ जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,ज़िला मंत्री प्रवीण सिंधु,अरविंद गौतम सहित कई कार्यकर्ता मौजूद हैं। इस दौरान विधायक बत्रा ने मैदान में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कल को होने वाली रैली के मद्देनजर निरीक्षण करने पहुंचे है। इसके पहले विधायक बत्रा ने अपने नहर किनारे स्थित कैम्प कार्यालय पर भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कल की रैली की रूप रेखा तैयार की।बता दें कि, कल रुड़की नेहरू स्टेडियम में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा करेंगे।
आपको बता दें उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर प्रचार के लिए सबसे ज्यादा डिमांड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की है। पार्टी के इन सुपर स्टार प्रचारकों के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की सबसे अधिक मांग है। पांचों सीटों पर उतारे गए प्रत्याशी कम से कम अपने चुनाव क्षेत्रों में इन सभी नेताओं की जनसभाएं कराने जाने के लिए जोर लगा रहा है।